अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
प्रयागराज: 13 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए आबकारी विभाग के कनिष्ठ सहायक, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
प्रयागराज में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने आबकारी विभाग के कनिष्ठ सहायक राम कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि राम कुमार ने एक कार्य के बदले 13 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
इस मामले की शिकायत करेली निवासी शिखर कुशवाहा ने एंटी करप्शन विभाग से की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत राम कुमार को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
फिलहाल आरोपी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन टीम ने आगे की जांच शुरू कर दी है।