कुर्मी क्षत्रिय सभा, लखनऊ में पटेल होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

- रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा
लखनऊ ।
राजधानी लखनऊ में कुर्मी क्षत्रिय सभा, लखनऊ द्वारा आयोजित पटेल होली मिलन एवं सम्मान समारोह का सफलता पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस कार्यक्रम के आयोजन में महिला सशक्तिकरण सम्मान के तहत समाज की विशिष्ट एवं प्रेरणादायक महिलाओं को इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए रीता सिंह डॉ. मंजू वर्मा शोभा सचान बीना गंगवार मोहनी पटेल ज्योति वर्मा सीमा सिंह रिचा वर्मा डॉ. मीना वर्मा ममता चौधरी ममता वर्मा ज्योति गंगवार कान्ति सिंह ममता सचान साधना सिंह पूनम वर्मा अर्चना कश्यप को महिला सशक्तिकरण सम्मान से नवाजा गया। इस कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ के भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि:
प्रेम सागर पटेल जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संस्त एवं विधायक, सिसवां, महाराजगंज) श्रीकांत कटियार (विधायक, बांगरमऊ, उन्नाव) प्रो. अवध राम (पूर्व कुलपति) नरेंद्र सिंह वर्मा जी (पूर्व मंत्री) अरुण सिन्हा जी (रि0 आई०ए०एस०) निधि मोहन कटियार (संरक्षक सदस्य / ज्वाइंट कमिश्नर) सभा अध्यक्ष डी.एम. कटियार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को हार्दिक बधाई दी और इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए सभी अतिथियों, सम्मानित महिलाओं और समाज के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त किया। आपको बता दूं कि यह आयोजन न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज की एकजुटता एवं समृद्धि का प्रतीक भी है। हम आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के उत्थान में योगदान सदा देने का काम करते रहेंगे।