उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
एक बार फिर स्पोर्ट्स बाइकर्स को भारी पड़ा गोमती नगर विस्तार आना
तुम्हारे कानों में अगर ये आवाज जाए तो बर्दाश्त नहीं कर पाओगे: पहले लिखा माफी नामा फिर सीज हुई स्पोर्ट्स बाईकें

रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: एक बार फिर स्पोर्ट्स बाइकर्स को भारी पड़ा गोमती नगर विस्तार में आना, जहाँ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन फिर भी बाइकर्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
होली के त्यौहार पर पुलिस ने गहन चेकिंग अभियान के दौरान कई स्पोर्ट्स बाइकर्स को पकड़ा। इन बाइकर्स ने अपनी बाइकों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाए थे, जो बहुत तेज आवाज उत्पन्न कर रहे थे। ऐसी आवाज, जिसे खुद बाइकर्स भी बर्दाश्त नहीं कर सकते, वो जनता कैसे सहन करेगी?
कुछ दिन पहले, गोमती नगर विस्तार पुलिस ने रील बनाने वालों पर चालानी कार्रवाई की थी और उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया था। लेकिन इसके बावजूद, बाइकर्स वहां फिर से दिखाई देने लगे हैं। अब पुलिस ने स्पोर्ट्स बाइकों को सीज कर दिया और उनपर कड़ी कार्रवाई की।