अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन शक्ति मेला एवं मीना मंचनोडल सम्मान समारोह का आयोजन

रिपोर्ट: अमित कुमार
अयोध्या: अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन शक्ति मेला और मीना मंचनोडल सम्मान समारोह का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर की पत्नी वंदना उपाध्याय, जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. रिचा अग्रवाल, विश्व मांगल्य सभा की प्रांत संयोजिका पूजा तिवारी, इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट स्वाति टंडन, सीनियर क्लब सदस्य बीना अग्रवाल, फैजाबाद शक्ति क्लब की प्रेसिडेंट शालिनी सक्सेना, प्राण फाउंडेशन की अध्यक्ष उर्मिला तिवारी और सोहावल ब्लॉक की बीईओ रविता राव उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन जिला नोडल अनामिका मिश्रा और वंदना तिवारी ने किया, जबकि मीना मंच में किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा रेनू सिंह ने दिया। मास्टर ट्रेनर गीता गुप्ता द्वारा मीना गीत प्रस्तुत किया गया। अपर्णा द्विवेदी ने अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया।
जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों से आई छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विशिष्ट अतिथि और मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन के पश्चात, डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता लालचंद और बीईओ मसौधा शैलेंद्र कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया।
सभी आगंतुकों ने मीना मंच सुगमकर्ताओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों को सराहा। जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) भास्कर सिंह को सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी।