उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ

सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश में ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ शुरू हुआ जॉच अभियान, यूपी पुलिस ने संभाली जिम्मेदारी

  • रिपोर्ट: राजीव आनन्द

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था को सुधारने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक नया अभियान शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कार्रवाई करना है।

राजधानी लखनऊ में इस अभियान का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। हजरतगंज चौराहे पर एडीसीपी मध्य, एसीपी हजरतगंज और इंस्पेक्टर हजरतगंज के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों के खिलाफ चल रहे ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

कई ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के चालान काटे गए और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। बिना नंबर, बिना रूट संख्या और अधिक सवारियां बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई।

On the instructions of CM Yogi, checking campaign started against e-rickshaws and autos in the state, UP Police took the responsibility

यूपी पुलिस की ओर से मनीषा सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि कोई वाहन स्वामी नाबालिकों को ई-रिक्शा या ऑटो चलाने के लिए देता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह अभियान 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और हर सप्ताह कार्यवाही की रिपोर्ट हर जिले के नोडल अधिकारी सीएम कार्यालय को भेजी जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button