अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की कोर्ट में पेशी, वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा, जमकर की धुनाई

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
मेरठ: मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला जब कोर्ट में पेशी के लिए आए, तो वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान वकीलों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी, और प्रेमी साहिल के कपड़े भी फाड़ दिए गए।
यह वही मुस्कान रस्तोगी है, जिसने अपने लव मैरिज से हुए पति की हत्या कर दी थी। मुस्कान और साहिल ने मिलकर अपने पति के शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए और उसे ड्रम में सीमेंट से भर दिया।
कोर्ट में पेशी के दौरान दर्जनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद वकीलों ने दोनों को खूब पीटा। वकीलों का कहना है कि इन दोनों को जो भी सजा दी जाएगी, वह कम होगी। इस जघन्य अपराध के बाद मुस्कान और साहिल को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।