उत्तर प्रदेशकारोबारताज़ा खबरेंभारत
नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: हाउस टैक्स बकाया पर PWD के 5 भवन सील

- वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनन्द
लखनऊ। नगर निगम ने हाउस टैक्स बकाया जमा न करने पर लोक निर्माण विभाग (PWD) के पांच भवनों को सील कर दिया। इन भवनों पर कुल 1.70 करोड़ रुपये (₹1,70,58,141) का गृहकर बकाया था, जिसे लंबे समय से जमा नहीं किया गया था।
किन भवनों पर हुई कार्रवाई?
नगर निगम की इस कार्रवाई के तहत PWD के विभिन्न भवनों को सील किया गया, जिनमें शामिल हैं:
गोदाम
सेंट्रल स्टोर
सेंट्रल गोदाम
बकाया भुगतान नहीं करने पर हुई सख्त कार्रवाई
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, जिसके चलते यह कदम उठाया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अन्य बकायेदारों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम ने स्पष्ट किया कि यदि समय पर हाउस टैक्स जमा नहीं किया गया, तो संबंधित भवनों को आगे भी सील किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।