उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ

नगर आयुक्त हुए सख्त बकायेदारों की एलईडी लगा कर दिखाया आईना

यहां देखें बकाएदारों की सूची

मुरादाबाद / उत्तर प्रदेश। मुरादाबाद के नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने गृह कर और जल कर बकाएदारों पर काम करना शुरू कर दिया है आपको बता दूं कि ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने मुरादाबाद में जलकर और गृह कर कई सालों से नहीं जमा किया है उनको चिन्हित कर सालों से बकाया लाखों करोड़ों रुपए की सरकारी धनराशि की लिस्ट बनाकर नगर आयुक्त मुरादाबाद दिव्यांशु पटेल ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि कोई भी व्यक्त हो जिनका जलकर गृहकर कई सालों से नहीं जमा किया है उनकी जो भी धनराशि बनती हैं ऐसे व्यक्तियों की लिस्ट बनाकर उनसे वसूली की जाए ।

इस अभियान में अब उनके आला अफसर लग गए हैं। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बड़े टैक्स बकाएदारों की सूची भी जारी कर दी है नगर आयुक्त का यह भी आदेश हुआ है कि बकायदाओं की वकायदा एलईडी स्क्रीन पर उनके नाम दिखाये जा रहे हैं।जिनकी धनराशि लाखों करोड़ों में नहीं जमा है। अब वसूली के लिए शहर के चौराहों पर LED स्क्रीन लगाई गई हैं। जिन पर 108 बड़े बकाएदारों के नाम प्रदर्शित हो रहे। इस सूची में ऋषि छाबड़ा के होटल मानसरोवर पैराडाइज, रजनी जैन के मिडटाउन होटल और चड्ढा ग्रुप, जिन पर करोड़ों का टैक्स बकाया है। ये भी शामिल हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि शहर मुरादाबाद में एलईडी लगने के बाद भी क्या लाखों करोड़ों रुपए बकायदार अपना जलकर गृहकर जमा करेंगे।

बकाएदारों की सूची

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button