एडीसीपी पश्चिम ने वजीरगंज कोतवाली का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के एडीसीपी पश्चिम ने आज वजीरगंज कोतवाली पहुंचकर अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली के विभिन्न विभागों का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एडीसीपी ने जीडी कार्यालय, सीसीटीएनएस, हवालात और पुलिस मेस का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने महिला हेल्प डेस्क से संबंधित रजिस्टर और जन शिकायत रजिस्टर की भी जांच की।
एडीसीपी ने कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी को नजरअंदाज न किया जाए और सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी फरियादी निराश होकर कोतवाली से वापस न लौटे।
इस निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर वजीरगंज के अलावा सभी चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एडीसीपी के इस निरीक्षण को विभागीय अनुशासन और पारदर्शिता की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।