कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन का जिला अधिकारी को दिए ज्ञापन ।

- रिपोर्ट: तारा शुक्ला
सोनभद्र: कलेक्ट्रेट परिसर में टेंपो चालकों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सोप पत्र ऑटो चालकों ने बताया कि चूर्क टैंपो स्टैण्ड के टैंपो ड्राइबर है तथा बहुत ही गरीब, भूमिहीन व्यक्ति है जो टैंपो ड्राइवरी करके अपने परिवार की जीविका चलाते है। हम लोग चुर्क से रॉबर्टसगंज सोनभद्र मार्ग पर चुके स्टैण्ड से रॉबर्टसगंज मण्डी समिति गेट तक ही अपनी टैंपो चलाते उसके आगे पुलिस हम लोगों को नहीं जाने देती पहले हम लोगों की टेंपो रुबर्टसगंज रामलीला मैदान तक चलती थी तथा रामलीला मैदान के अंदर खड़ी होती थी। हम लोग आपस में नंबर लगाकर अपने-अपने नबर के हिसाब से चलते थे और किसी तरह अपना खर्चा खुराकी निकाल लेते थे जिसमे परियार का गुजर-बसर व बच्चों की पढ़ाई लिखाई हो जाती थी। किन्तु जब से पुलिस विभाग ने हम लोर्गा को भगाकर रोबर्टसगंज रामलीला मैदान से हटाकर दिया और टैंपो स्टैण्ड मण्डी समिति के पास बना दिया तब से खाने के लाले पड़ गए है। बच्चों के स्कूल की फीस भी नहीं दी जा पा रही है। फीस जमा न करने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी छूट जा रही है।
हम सभी टोटों बालों से परेशान है क्योंकि ये लोग चुर्क से लेकर रॉबर्टसगंज मेन मार्केट लक सवारी बैठाकर ले जाते व ले आते है। हम लोगों ने अपनी समस्याओ से पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात प्रबारी महोदय को अवगत कराया जहाँ आदेशित किया गया की टोटों वाले निर्धारित रोड पर ही चलेंगे। और अगर जो टोटों अपने रोड को छोड़कर दूसरी रोड पर जाएगी उस पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी किन्तु आज तक टोटों ड्राइवर इस नियम का पालन नहीं किए और हाइवे रोड पर 20-25 की०मी० दूर तक आ जा रहे है जिससे दुर्घटनाये भी हो रही है।
अगर हम लोग मना करते है तो टोटों ड्राइवर मार-झगडा पर आमादा हो जाते है। अगर टोटों ड्राइवर अपने निर्धारित मार्ग पर निर्धारित स्थान तक ही चले तथा टैंपो स्टैण्ड पूर्व की स्थित में रामलीला मैदान रॉबर्टसगंज में बना दिया जाय तो सारी समस्या ही हम हो जाएगी । की हम लोगों की स्थिति को देखते हुए समस्या का निराकरण करने की कृपा करें। टैंपो स्टैण्ड, चुर्क के ऑटो चालक विनोद सिंह संतोष कुमार राकेश रमेश पिंटू यादव गुरु चरन आदि रहे।