उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
लखनऊ में रमज़ान की तैयारियों को लेकर ईदगाह में मीटिंग, सुरक्षा और व्यवस्था पर हुई चर्चा

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: लखनऊ में रमज़ान के आगामी महीने की तैयारियों को लेकर एक अहम मीटिंग ईदगाह में आयोजित की गई। इस बैठक में जिला प्रशासन और उलमा के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई। बैठक में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें DCP और ACP सहित तमाम थानों के फोर्स भी शामिल थे।
सुरक्षा और सफाई व्यवस्था पर की गई चर्चा
मीटिंग में मुख्य रूप से रमज़ान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई के मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि रमज़ान के पहले रोज़े से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं ताकि इस माह के दौरान कोई भी परेशानी न हो।
रमज़ान का पहला रोज़ा 1 या 2 मार्च को
बैठक के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि इस साल रमज़ान का पहला रोज़ा 1 या 2 मार्च को हो सकता है, जिसे लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।