फतेहपुर ट्रिपल मर्डर पर मायावती का हमला, कहा– यूपी में हर दिन शोषण और उत्पीड़न की घटनाएं

रिपोर्ट: अनुराग सिंह
लखनऊ/फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुई ट्रिपल मर्डर की घटना पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फतेहपुर के एक गांव में ठाकुर परिवार के तीन सदस्यों और एक दलित व्यक्ति की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में भय और गुस्सा व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा, “उत्तर प्रदेश में हर दिन शोषण और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं। फतेहपुर में ठाकुर परिवार के तीन लोगों और एक दलित की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को समय से न्याय मिलना चाहिए, यही सबसे ज़रूरी है।”
उन्होंने आगे कहा कि दलितों और कमजोर वर्गों के खिलाफ लगातार अत्याचार की घटनाएं चिंता का विषय हैं। सरकार को जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
फतेहपुर की यह घटना एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष को सवाल उठाने का मौका दे रही है। वहीं, प्रशासन ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।