मथुरा: बच्चियों के यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने वाले बाबा श्याम बिहारी को CBI ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
मथुरा: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले श्याम बिहारी नामक एक कथित बाबा को बच्चियों के यौन शोषण और अश्लील वीडियो व फोटो बनाने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से मासूम बच्चियों को निशाना बना रहा था।
यह कार्रवाई तब हुई जब 17 जून को दिल्ली में बाल यौन शोषण से जुड़े वीडियो और तस्वीरों के प्रसारण को लेकर एक मामला दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि इन अश्लील सामग्रियों की कड़ी मथुरा के श्याम बिहारी से जुड़ रही है।
19 जून को CBI की टीम ने उसके घर पर छापा मारा, जहां से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक वीडियो, फोटो और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। फोरेंसिक जांच में पुष्टि हुई कि ये वीडियो और तस्वीरें बच्चियों के साथ यौन शोषण और बलात्कार से जुड़ी हुई हैं।
CBI ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस घिनौने अपराध का खुलासा होने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है।