अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित जुग्गौर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: बीबीडी थाना क्षेत्र के जुग्गौर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस का कहना है कि हत्या या किसी अन्य कारण से मौत का मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।
इस बीच, मृतका के परिजन अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस की जांच जारी है। फिलहाल इस मामले में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामला बीबीडी थाना क्षेत्र के जुग्गौर गांव का है, और पुलिस द्वारा छानबीन जारी है।