उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
लखनऊ: भारी बारिश में युवक नाले में बहा, SDRF और पुलिस कर रही तलाश

- वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनन्द
लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र अंतर्गत मंजू टंडन ढाल के पास शुक्रवार सुबह एक 40 वर्षीय युवक सुरेश लोधी नाले में गिर गया। घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है, जब भारी बारिश के चलते नाले और सड़क के पानी के बीच फर्क समझ न पाने के कारण युवक बह गया।
सूचना मिलते ही SDRF की टीम और ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई है। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इधर, हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नाले को ढका नहीं गया, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है।