लखनऊ: बंद मकानों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर चोर गिरफ्तार

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: पीजीआई थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के बंद घर में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दक्षिणी ज़ोन के डीसीपी निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में सोनू सिंह (26 वर्ष), अनुराग कुमार (20 वर्ष) और शक्तिमान (26 वर्ष) शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी किसान पथ के नीचे बने रेलवे अंडरपास से की गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी, एक लैपटॉप, टैबलेट और कई कीमती आभूषण भी बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई एल्डिको निवासी प्रियव्रत शुक्ला की शिकायत के आधार पर की गई, जिनके घर में यह चोरी की वारदात हुई थी। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस का कहना है कि यह गैंग विशेष रूप से बंद पड़े मकानों को निशाना बनाता था और कई राज्यों में सक्रिय था। आरोपियों से पूछताछ के बाद और मामलों के खुलासे की उम्मीद है।