ऐसे लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- दिव्यांशु पटेल
मुरादाबाद नगर के मुख्य बाजार के दुकानदारों का कारनामा

मुरादाबाद
खबर मुरादाबाद जिले से है आपको बता दूं कि मुरादाबाद नगर के मुख्य बाजार के दुकानदारों का कारनामा सामने आया है।अपने नाम पर एलाट हुई दुकानों के मालिकों ने दुकानों को किराए पर देकर कई गुना रेटों से दूसरे लोगों को किराए पर देकर मोटी रकम हर महीने वसूल रहे हैं। बुध बाजार के सैकड़ों दुकानदारों ने यह कारनामा किया है। और कई दशकों से 100 से 200 रुपया किराया ही दे रहे हैं दुकानदार।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के अनुसार यह है पूरा मामला
मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने मीडिया से कहा कि
दरअसल मुरादाबाद नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में फैसला लिया गया है कि शहर में जो नगर निगम की 450 दुकानें हैं, उनका किराया बढ़ाया जायेगा जिसके बाद नगर निगम ने सभी दुकानदारों को नोटिस भी भेज दिया। नगर आयुक्त के अनुसार यह प्रस्ताव मुरादाबाद मेयर विनोद अग्रवाल द्वारा लाया गया था। जब इस मामले की जानकारी नगर विधायक रितेश गुप्ता को हुई तो उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से बात कर समस्या का हल निकालने की बात कही। लखनऊ से लौटने के बाद नगर विधायक ने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल से मुलाकात की। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया की यह नियम जनवरी में नगर निगम की बोर्ड की मीटिंग में मेयर विनोद अग्रवाल प्रस्ताव लेकर आये और यह प्रस्ताव मीटिंग में पास करवाया।
यह पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार का बताया जा रहा है।