सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुम्भ भगदड़ में जांन गवाने लोगो को सरकार 50-50 लाख रूपये का मुआवजा देने की बात कही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव महाकुम्भ आने-जाने के दौरान हुई सभी सड़क दुर्घटनाओ में हुई मौतो पर भी 50-50 लाख रूपये उत्तर प्रदेश सरकार मुआवजा दे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि”प्रयागराज महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रद्धांलुओं की तबाही और असुविधा के लिए BJP ज़िम्मेदार” है महाकुम्भ में अव्यवस्थाओ का अम्बार देखते हुए किसी योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए या सेना को व्यवस्था सौप दी जाए। उन्होंने कहा कि अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते है लेकिन सुचारु व्यवस्था नहीं। महाकुम्भ में फंसे सभी श्रद्धांलुओं के लिए अपातकालीन व्यवस्था की जाए। आने-जाने वाले लाखों श्रद्धांलुओं को महाकुम्भ में समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।महाकुम्भ में सभी खोए हुए लोगो की सूची जारी कर उनके परिजनों को जानकारी दे सरकार। महाकुम्भ के रास्ते में जाम में फंसे लाखों लोग अपने वाहनो में घंटो से कैद है । हालातों पर काबू पाने के लिए कोई भी ज़िम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है। CM पूरी तरह से नाकाम साबित हो चुके है। प्रयागराज से सम्बंधित डिप्टी CM और कई जाने-माने मंत्री नदारद है। जिन्हे जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे है। अधिकारी कमरों में बैठ कर आदेश दे रहें है लेकिन ज़मीन पर नहीं उतर रहें। महाकुम्भ कर अवसर पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल फ्री किया जाना चाहिए जब फिल्मो को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुम्भ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं ? प्रयागराज के नगरवासियों को गंदगी, जाम और महंगाई के सिवा कुछ भी नहीं मिला है। अखिलेश ने कहा कि सुना है भाजपाई श्रद्धांलुओं पर आरोप लगा रहें है कि जब पता है कि हर तरफ बद इंतेज़ामी फैल गयी है तो श्रद्धालु आ ही क्यों रहें है। प्रदेश हादसे में मरे लोगो को अपने हाल पर छोड़कर दूसरे प्रदेश में समारोह में शामिल हो रहा है तो कोई विदेश चला जा रहा है।