लखनऊ: कुंभ में भगदड़ से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने जलाया दीप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आज सभी धर्मों के लोगों ने अपने-अपने तरीके से धर्मस्थलों पर मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की।
प्रयागराज में चल रहे कुंभ के दौरान अव्यवस्था के कारण मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई एवं सैकड़ों श्रद्धालु घायल हो गए। इस दुखद घटना के मद्देनजर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी धर्मों के लोगों से अपने-अपने पूजा स्थलों पर प्रार्थना करने का आग्रह किया।
इसी अनुक्रम में, चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली में प्रवास कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वजीरपुर, दिल्ली में एक पीपल के पेड़ के नीचे दीप जलाकर मृतक श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर वजीरपुर की कांग्रेस प्रत्याशी रागिनी नायक, पूर्व विधायक, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वर्तमान महासचिव सौरभ राय, नेशनल कोऑर्डिनेटर सोशल मीडिया, नेशनल कोऑर्डिनेटर किसान कांग्रेस विजय पांडेय, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी, डॉ. अमित राय भी मौजूद रहे।