लखनऊ: ट्रक का तिरपाल काटकर 3 लाख की दवाएं चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह
राजधानी लखनऊ। लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में चोरों ने ट्रक का तिरपाल काटकर 3 लाख रुपये की दवाएं चुरा लीं। चोर ट्रक से 13 कार्टन दवाएं निकालकर अपनी अर्टिगा कार में रखकर फरार हो गए।
यह घटना बुधवार रात करीब 12 बजे बहराइच गोल्डन ट्रांसपोर्ट के गोदाम के बाहर खड़े ट्रक में हुई। घटना के समय ट्रक चालक अशोक गोदाम के अंदर कागजात बनवाने में व्यस्त था।
CCTV में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक बिना नंबर की सफेद अर्टिगा कार से आए चोर ट्रक का तिरपाल काट रहे हैं और फिर कार्टन लेकर फरार हो जाते हैं।
व्यापारियों में आक्रोश, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना की सूचना ट्रांसपोर्ट मालिक मुकेश सिन्हा ने पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर लेकर CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
इस बीच ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस चौकी होने के बावजूद रात में गश्त नहीं होती, जिससे ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। व्यापारियों के अनुसार ट्रकों के तिरपाल काटकर चोरी करना आम हो गया है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।