उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
लखनऊ: अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह,अवर अभियंता दीक्षा चौरसिया ने ठेकेदार को दी चेतावनी

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ जनपद के नगर पंचायत बंथरा के वार्ड संख्या 6 नेहरू नगर में बन रही सड़क के निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर अधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाया। अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह और अवर अभियंता (सिविल) दीक्षा चौरसिया ने संयुक्त रूप से निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में पाई गई कमियों को लेकर दोनों अधिकारियों ने मौके पर ही संबंधित ठेकेदार को चेतावनी दी और निर्देश दिया कि वह तत्काल प्रभाव से सभी खामियों को दुरुस्त कर मरम्मत कार्य शुरू कराए।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और यदि निर्देशों का पालन नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।