लखनऊ: दुबग्गा पुलिस को बड़ी सफलता, सर्राफा व्यापारी रूपनारायण सोनी की हत्या और चोरी का खुलासा

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के दिशा-निर्देश पर काम कर रही दुबग्गा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दुबग्गा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी रूपनारायण सोनी की हत्या और उसके बाद पवन ज्वैलर्स में हुई आभूषण चोरी का खुलासा किया गया।
डीसीपी पश्चिम के आदेश पर दुबग्गा इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने अपनी टीम के साथ इस मामले का पर्दाफाश किया। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने एसीपी काकोरी शकील अहमद के नेतृत्व में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, जो रूपनारायण सोनी की हत्या और चोरी के दोषी थे।
पुलिस ने आरोपी अपराधियों से हत्या और चोरी में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद की है। इस सफलता से न केवल दुबग्गा पुलिस को महत्वपूर्ण कार्यवाही का श्रेय मिला है, बल्कि लखनऊ पुलिस की तत्परता और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम भी साबित हुआ है।