उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
लखनऊ: चारबाग स्टेशन पर लोको पायलट और कैंटीन ठेकेदार में विवाद, ठेकेदार ने मारा थप्पड़

रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित रनिंग रूम की कैंटीन में रविवार को लोको पायलट और कैंटीन ठेकेदार के बीच जमकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि कैंटीन ठेकेदार ने लोको पायलट को थप्पड़ जड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, लोको पायलट ने कैंटीन में राशन देकर अपनी पसंद का खाना बनाने की मांग की थी। इस पर कैंटीन ठेकेदार ने साफ कह दिया, “खाना नहीं बनेगा, जो बना है वही खाओ।” जब लोको पायलट ने इसका विरोध किया तो बात बढ़ गई और ठेकेदार ने मारपीट शुरू कर दी।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन इससे नाराज लोको पायलट ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इस घटना के बाद रेलवे कर्मियों में रोष है और मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की जा रही है। अभी तक रेलवे प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।