लखनऊ: साइबर क्राइम टीम ने 8 ठगों को किया गिरफ़्तार, टेलीग्राम के जरिए कई राज्यों में फैला था ठगी का जाल!

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 ठगों को गिरफ़्तार किया है, जो टेलीग्राम ऐप के जरिए देश के कई राज्यों में लोगों को धोखा दे रहे थे। ये आरोपी वर्क फ्रॉम होम और टास्क फ्रॉड जैसे झूठे ऑफर देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं।
जांच में पता चला है कि ये ठगी की गई रकम को डिजिटल माध्यम से चीन, बर्मा (म्यांमार) और वियतनाम स्थित गैंगों तक भेजते थे। आरोपियों ने भारत में कई लोगों को नौकरी के झूठे लालच में फंसाकर उनसे बड़ी रकम ऐंठी।
पुलिस के अनुसार, ये गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खासकर टेलीग्राम का इस्तेमाल कर लोगों को टास्क बेस्ड ऑनलाइन जॉब्स का लालच देते थे। जब लोग उनकी बातों में आ जाते थे, तो उन्हें फर्जी टास्क देकर पैसा जमा करवाया जाता था।
साइबर क्राइम सेल ने आरोपियों से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड और बैंक खातों की जानकारी भी बरामद की है।
सावधानी बरतें: अगर किसी अनजान स्रोत से ऑनलाइन नौकरी का ऑफर मिले, तो पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करें और निजी जानकारी या पैसे साझा करने से बचें।