लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आज सदन में, आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए नई व्यवस्था

- रिपोर्ट- ज्ञानेश वर्मा
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सदन में महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को शोषण से मुक्त करने के लिए सरकार आउटसोर्सिंग निगम बनाएगी, जिससे उनका वेतन सीधे उनके खाते में जाएगा।
युवाओं के लिए नए अवसर
मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 जनवरी को शुरू किए गए “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” के तहत अब तक 96 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें से 76 हजार आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं और 16 हजार मामलों में ऋण स्वीकृत हुआ है। अब तक 6 हजार युवाओं को ऋण वितरित किया जा चुका है।
BC सखी योजना और महिला सशक्तिकरण
BC सखी योजना के तहत 39,556 BC के माध्यम से 31,103 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया है और इससे 84.38 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित हुआ है।
लखपति महिला योजना के अंतर्गत 31 लाख से अधिक महिलाओं को चिह्नित किया गया है, जिनमें से 2 लाख से अधिक महिलाएं लखपति बन चुकी हैं।
मेधावी छात्राओं के लिए सरकार “रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना” शुरू करने जा रही है।
सामाजिक कल्याण योजनाएँ
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सहायता राशि 51 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है।
विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन राशि को 11 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया है।
विधवा पुत्री विवाह सहायता को 10 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया है।
पेंशन योजनाओं में बड़ा बदलाव
निराश्रित महिला पेंशन: पहले 9.66 लाख को मिलती थी, अब 34.14 लाख महिलाओं को दी जा रही है।
वृद्धावस्था पेंशन: पहले 36.52 लाख लोगों को मिलती थी, अब 60.99 लाख लोगों को मिल रही है।
दिव्यांगजन पेंशन: पहले 8.75 लाख लोगों को मिलती थी, अब 11.03 लाख लोगों को दी जा रही है।
कुष्ठावस्था पेंशन: पहले 4,765 लोगों को मिलती थी, अब 12,361 लोगों को मिल रही है।
गरीबी उन्मूलन में उत्तर प्रदेश की भूमिका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 25 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे इस उपलब्धि पर खुशी जताएँ।
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा, “हर बुरे काम के साथ आपका (सपा) नाम जरूर जुड़ जाता है।”