लखनऊ: हाईटेक टाउन सिटी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, खरीदारों ने अंसल API ऑफिस पर किया प्रदर्शन

वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनंद
लखनऊ में हाईटेक टाउन सिटी के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। खरीदारों से प्लॉट और मकान देने के नाम पर अरबों रुपये वसूले गए, लेकिन एक दशक से अधिक समय बीतने के बाद भी उन्हें उनका आशियाना नहीं मिला।
15 साल से इंतजार कर रहे हैं खरीदार
अंसल API हाईटेक टाउनशिप में प्लॉट और मकान खरीदने वाले लोग पिछले 15 सालों से परेशान हैं। उन्हें अब तक न तो उनका मकान मिला और न ही प्लॉट।
अंसल API के लखनऊ ऑफिस पर सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन
आज सैकड़ों की संख्या में खरीदारों ने अंसल API के लखनऊ ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी की पूरी जमा-पूंजी इस टाउनशिप में लगा दी, लेकिन अब तक उन्हें कुछ नहीं मिला।
प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
पीड़ित खरीदारों का सवाल है कि आखिर कब तक उन्हें अपने घर का इंतजार करना पड़ेगा? क्या प्रशासन इस मामले में कोई कड़ा कदम उठाएगा?
अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक कार्रवाई करता है और क्या इन पीड़ित लोगों को न्याय मिल पाता है या नहीं।