लखनऊ: अंतर्राज्यीय ऑक्सीटोसिन तस्करी गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 1.20 करोड़ की खेप बरामद

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी सफलता मिली है। अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अनमोल और अवधेश (निवासी लखनऊ) तथा खगेश्वर (निवासी सीतापुर) शामिल हैं। STF ने इन तीनों को बुद्धेश्वर चौराहा, मोहान रोड, शिवरी थाना क्षेत्र, काकोरी, लखनऊ से गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों के कब्जे से करीब 5,87,880 एमएल ऑक्सीटोसिन बरामद किया गया है, जिसकी अंदाजन कीमत 1.20 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो लखनऊ और आसपास के जिलों में अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की सप्लाई करता है। ये लोग बिहार से हाई डेंसिटी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को मिनरल वॉटर के नाम पर पार्सल के जरिए मंगाते थे और फिर उन्हें अलग-अलग साइज के एम्पुल में पैक कर बाजार में सप्लाई किया जाता था।
STF मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया जा सके।