लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य 1 लाख का इनामी जीतू उर्फ जितेन्द्र मुठभेड़ में ढेर

रिपोर्ट: राजीव आनन्द
मेरठ: मेरठ के मुंडाली क्षेत्र में STF की नोएडा यूनिट के साथ हुई एक मुठभेड़ में 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेन्द्र मारा गया। यह मुठभेड़ देर रात हुई, जब STF की टीम ने जीतू उर्फ जितेन्द्र को घेरा और दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई।
जीतू उर्फ जितेन्द्र हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी था और 2023 में गाज़ियाबाद के थाना तिलामोड़ में हुई हत्या के मामले में फरार था। 2023 में उसने सुपारी लेकर तिलामोड़ क्षेत्र में गोलियां चलाकर एक हत्या की थी और फरार हो गया था।
इसके अलावा, जीतू उर्फ जितेन्द्र को 2016 में हरियाणा के झज्जर में डबल मर्डर मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, वह 2023 में पैरोल पर बाहर आया था, लेकिन पैरोल जंप करके फरार हो गया था। जेल में रहते हुए वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया और फरारी के बाद गैंग के साथ मिलकर अपराधों को अंजाम देने लगा था।
एनकाउंटर के दौरान जीतू उर्फ जितेन्द्र के पास असलहे भी बरामद हुए। पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए इस अपराधी को कड़ी चुनौती के बाद ढेर किया।