कानपुर: ट्रकों के बीच फंसी कार, भीषण हादसे में दंपती समेत तीन की मौत, बेटा गंभीर घायल

रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
कानपुर: सागर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपती समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब बरीपुरा गांव के पास आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से आ रही कार उसमें जा घुसी। इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। कार सवार परिवार मध्यप्रदेश के सागर जिले का रहने वाला था और रायबरेली में रिश्तेदारी से लौट रहा था। मृतकों में पति-पत्नी और एक अन्य परिजन शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह पिचक गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
फिलहाल पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।