उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
आईपीएस अफसरों के हुए तबादले

- रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा
लखनऊ: शासन की तरफ से 11 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया 15 अप्रैल को शासन ने लिस्ट जारी की है। IPS अफसरों में अपर पुलिस महानिदेशक के साथ-साथ कई जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। जे रवींद्र गौड गाज़ियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर, दीपक कुमार आगरा के पुलिस कमिश्नर बने। शैलेश पांडे DIG आगरा रेंज बनाए गए जबकि अजय मिश्रा को प्रयागराज का नया IG रेंज बनाया गया है।
श्लोक कुमार मथुरा के नए SSP बनाए गए। और दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी से सीधा बुलंदशहर का कप्तान बनाया गया। सूरज राय को पहली बार कप्तानी मिली। बागपत के एसपी बनाए गए।