कारोबारताज़ा खबरेंविदेश

बिना ब्याज का लोन, जिंदगीभर फ्री चार्जिंग… कार बेचने के लिए टेस्ला लाई लुभावने ऑफर, क्या मस्क से नाराज हैं लोग?‌

  • रिपोर्ट: राजीव आनन्द

अमेरिका: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की कारों में भारी गिरावट आई है। दुनिया के कई देशों में लोग अब टेस्ला की कार खरीदना पसंद नहीं कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीतियां और मस्क से नाराजगी है।

टेस्ला की बिक्री में भारी गिरावट (फरवरी में)
* जर्मनी में 76% की गिरावट।
* नीदरलैंड में 24%
* स्वीडन में 42%
* फ्रांस में 45%
* इटली में 55%
* स्पेन में 10%
* पुर्तगाल में 53%
* ऑस्ट्रेलिया में 66%
* चीन में 49%

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। दुनिया के कई देशों में कंपनी की कार की बिक्री में गिरावट आई है। यूरोप में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।

■ टेस्ला की ओर से ये ऑफर ऐसे समय पर दिए जा रहे हैं जब कई मशहूर हस्तियां मस्क के अमेरिकी सरकार में दखल अंदाजी के विरोध में अपनी टेस्ला गाड़ियां छोड़ रहे हैं।

■ कुछ टेस्ला मालिक अपनी गाड़ियों पर कई तरह के स्टिकर लगा रहे हैं। एक स्टिकर पर लिखा था, ‘मैंने ये गाड़ी तब खरीदी थी जब हमें एलन के क्रेजीपन के बारे में नहीं पता था’। कुछ लोग तो टेस्ला के शोरूम में आग लगाने या गोलीबारी करने तक की नौबत ला चुके हैं।

■ टेस्ला अपनी कार बेचने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही है। इसमें जीरो फीसदी ब्याज पर लोन से लेकर जिंदगीभर फ्री चार्जिंग तक शामिल है। वहीं कुछ कारों के लिए लोन पर बहुत कम ब्याज दर है।

■ टेस्ला ने हाल ही में साइबरट्रक नाम की एक कार लॉन्च की है। इसे बेचने के लिए कंपनी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कंपनी इस कार के लिए 1.99 फीसदी ब्याज दर पर लोन दे रही है। यह लोन टेस्ला के जरिए ही फाइनेंस किया जा सकता है।

■ कंपनी गाड़ी के पूरे जीवनकाल या जब तक मालिक गाड़ी का इस्तेमाल करता है तब तक टेस्ला सुपरचार्जर का मुफ्त एक्सेस भी दे रही है। दुनिया भर में 60 हजार से ज्यादा सुपरचार्जर हैं जो टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सिर्फ 15 मिनट में 200 मील (करीब 322 किमी) तक चलाने के लिए रिचार्ज कर सकते हैं।

■ टेस्ला सुपरचार्जर का जीवन भर मुफ्त एक्सेस मिलने से टेस्ला गाड़ियों को चलाने की लागत काफी कम हो जाती है। टेस्ला का दावा है कि उनकी गाड़ियों की ऑपरेटिंग कॉस्ट पहले से ही पारंपरिक पेट्रोल-डीजल गाड़ियों से कम है।

■ अगर कोई टेस्ला कस्टमर नई मॉडल 3 पर 7500 डॉलर का फेडरल टैक्स क्रेडिट लेना चाहता है तो कंपनी ‘अच्छे’ खरीदारों को जीरो फीसदी ब्याज पर लोन दे रही है। टेस्ला के लिए अच्छे खरीदार वो हैं जिनका क्रेडिट स्कोर 700 या उससे ज्यादा है। अगर ऐसे ग्राहक टैक्स में छूट नहीं लेना चाहते तो भी उन्हें 0.99 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।

टेस्ला अब भारत में एंट्री को तैयार है। कंपनी मुंबई में शोरूम खोलेगी जहां टेस्ला की कारों की बिक्री होगी। कंपनी ने इसके लिए जगह भी ले ली है। साथ ही टेस्ला ने भारत में भर्ती भी शुरू कर दी हैं। हालांकि टैरिफ को लेकर अमेरिका और भारत में अभी कोई सहमति नहीं बन पाई है। अमेरिका चाहता है कि भारत आयातित कारों पर टैक्स को जीरो कर दे। भारत इसके लिए तैयार नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button