यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी पर फिलहाल रोक, 16 जुलाई की सज़ा टली

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
यमन: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में फांसी से फिलहाल राहत मिली है। 16 जुलाई 2025 को तय की गई फांसी पर स्थानीय अदालत ने अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। यह फैसला पीड़िता और आरोपी पक्ष के बीच सहमति की संभावनाओं को देखते हुए लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार इस संवेदनशील मामले में शुरुआत से ही सक्रिय रही है। हाल के दिनों में राजनयिक स्तर पर गहन प्रयास किए गए ताकि निमिषा के परिवार और मृतक के परिजनों के बीच समझौते का रास्ता निकल सके।
सरकार के प्रयास लाए रंग
भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय लगातार यमन के अधिकारियों के संपर्क में हैं और राजनयिक माध्यमों से राहत दिलाने की कोशिशें जारी हैं। उम्मीद की जा रही है कि बातचीत से इस मामले का हल निकलेगा और निमिषा प्रिया को अंतिम रूप से फांसी से राहत मिल सकती है।
गौरतलब है कि निमिषा प्रिया पर यमन में एक स्थानीय नागरिक की हत्या का आरोप है, जिसके चलते उन्हें अदालत ने फांसी की सज़ा सुनाई थी। मामले ने मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय कानून के स्तर पर भी चर्चा बटोरी है।
अब सभी की निगाहें आगे की कानूनी प्रक्रिया और भारत सरकार की अगली रणनीति पर टिकी हैं।