बाइक चोरों का हौसला हुआ बुलन्द, पुलिस की आंखें हुई बंद, केजीएमयू में इलाज कराने से पहले हो जाएं सावधान

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: केजीएमयू में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अब बाइक चोरी की घटनाओं से भी जूझना पड़ रहा है। हाल ही में केजीएमयू में बाइक चोरी का एक नया मामला सामने आया, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि यहां बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय हो चुका है।
इस बार की घटना में, अरुण कुमार प्रजापति नामक एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई, जो शताब्दी फेज 2 के पास खड़ी थी। बाइक का नंबर यूपी32 जेजे 7268 था। यह घटना थाना चौक क्षेत्र के केजीएमयू में हुई और घटना को सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है।
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठते हैं, क्योंकि आये दिन केजीएमयू से बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में सक्षम नहीं हो पा रहा है।
अधिकांश लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस एक्टिव नहीं होगी, तब तक बाइक चोरों का हौसला इसी तरह बढ़ता रहेगा।
इस घटना के बाद, केजीएमयू में इलाज कराने आ रहे लोगों को अब अपनी बाइक की सुरक्षा को लेकर और भी ज्यादा सावधानी बरतनी होगी।