सुल्तानपुर गांव में अवैध खनन का काला खेल, खनन विभाग की भूमिका संदिग्ध

- शुभम कश्यप की रिपोर्ट
बाराबंकी :
सुल्तानपुर (करमेंमऊ, उत्तर प्रदेश): ग्राम पंचायत करमेंमऊ के सुल्तानपुर गांव में अवैध खनन का धंधा धड़ल्ले से जारी है। परमिशन की आड़ में बड़े पैमाने पर मानवविहीन खुदाई की जा रही है। जब इस संबंध में खनन अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया, तो वे मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए, जिससे उनकी भूमिका भी संदिग्ध हो गई है।
खनन माफियाओं का आतंक, गड्ढों में तब्दील हो रही जमीन
अशोक के खेत के पास घाटा संख्या 316 के चक मार्ग पर अवैध खनन के चलते 20 फीट गहरा गड्ढा बना दिया गया है। इस क्षेत्र को पूरी तरह खनन स्थल में बदल दिया गया है। यही नहीं, ओवरलोड डंपरों के कारण लगातार मिट्टी उड़ रही है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छतों पर बैठना तक मुश्किल हो गया है।
बड़े हादसे का इंतजार कर रहा प्रशासन?
ग्रामीणों के अनुसार, ठेकेदारों की मनमानी चरम सीमा पर है। अब तक 10 से 12 फीट मिट्टी निकाल ली गई है, फिर भी खनन जारी है। जबकि नियमों के अनुसार रात में खनन की अनुमति नहीं होती, फिर भी खनन माफिया रातभर अवैध रूप से खुदाई कर रहे हैं।
खनन विभाग की मिलीभगत से चल रहा कारोबार
स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन विभाग की मिलीभगत के बिना यह कारोबार संभव नहीं है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस पर क्या सख्त कदम उठाता है या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार करता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।