मानवाधिकार आयोग द्वारा नाका में नाबालिक को फर्जी फंसाने की जांच शुरू।

अनुराग सिंह विष्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने लखनऊ के नाका पुलिस द्वारा नाबालिक जयदीप दुबे और अरबाज खान को फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने के संबंध में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि थाना नाका पर सब इंस्पेक्टर छत्रजीत सिंह द्वारा 25 जनवरी 2025 को दर्ज एफआईआर संख्या 16/ 2025 के अनुसार पुलिस वालों ने रात लगभग 2:30 बजे आलमबाग से चारबाग रोड पर दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के बाई तरफ नगर निगम की खाली जमीन पर छह लोगों को कट्टा कारतूस के साथ चोरी करने की योजना बनाते पकड़ा.
इसके विपरीत उपलब्ध सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में पुलिस जयदीप दुबे तथा अरबाज खान को 24 जनवरी को दिन में लगभग दो बजे नाका हिंडोला में उनके दुकानों से उठा कर ले जाते हुए दिख रही है.
पुलिस ने इन्हें 24 जनवरी की रात लगभग 2:30 बजे चार अन्य लोगों के साथ रात में चोरी की योजना बनाते पकड़ा जाना दिखाया गया, जिसे अमिताभ ठाकुर ने फर्जी कार्रवाई बताया है.
आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि इस मामले में पुलिस कमिश्नर, लखनऊ से जांच कराया जाना उचित है. अतः उन्होंने पुलिस कमिश्नर को याची को साथ लेकर मामले में जांच कर 18 मार्च 2025 तक अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करने को कहा है. मामले में अगली सुनवाई 19 मार्च 2025 को होगी.