खंतरी गांव में अम्बेडकर की मूर्ति लगाए जाने को लेकर भारी बवाल: पुलिसकर्मियों सहित कई ग्रामीण घायल

- रिपोर्ट- अनुराग सिंह
लखनऊ। बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती से 2 दिन पूर्व लखनऊ के बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के खंतरी गांव में अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना को लेकर लेकर आज ग्रामीणों व पुलिस के बीच भारी बवाल हो गया। पुलिस गांव में मूर्ति को हटाने पहुंची थी। पथराव में जहां एक पुलिसकर्मी का सिर फट गया तथा कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं हैं। वहीं कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं, मौके पर मौजूद एक महिला चीख-चीखकर कह रही थी कि कई दर्जन ग्रामीण घायल हुए हैं तथा 8 से 10 ग्रामीण अस्पताल में भर्ती हैं और एक युवक बेहोश है। गांव वालों का कहना है कि ग्राम प्रधान व 4-5 अन्य ग्रामीणों को पुलिस किसी अनजान स्थान पर लेकर चली गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खंतरी गांव में अंबेडकर की मूर्ति बिना प्रशासनिक अनुमति के लगाई गई है। जब अधिकारियों ने कार्रवाई करनी चाही, तो गांव में तनावपूर्ण हालात बन गए। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं। बवाल के बाद प्रधान प्रतिनिधि को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। स्थिति को काबू में लाने के लिए ड्रोन से निगरानी और फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। बख्शी का तालाब विस क्षेत्र के भाजपा विधायक योगेश शुक्ला एवं डीसीपी नार्थ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।