ताज़ा खबरेंभारतराजनीति
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों का इस्तीफा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के लगभग 7 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
सूत्रों के अनुसार, इनमें से 3 विधायकों का पार्टी ने टिकट काट दिया था, जिसके कारण उन्होंने नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दिया। वहीं, अन्य चार विधायकों – राजेश ऋषि, नरेश यादव, रोहित कुमार महरौलिया, भावना गौड़ और मदन लाल – ने भी शुक्रवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की।
यह घटनाक्रम आगामी विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली की राजनीतिक स्थिति को और दिलचस्प बना रहा है।