उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पहली बार खेली जाएगी होली
भाजपा ने जताई खुशी, प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी बोले – 'एएमयू किसी मजहब की जागीर नहीं'

- वरिष्ठ संवाददाता – राजीव आनंद
लखनऊ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में इस साल पहली बार होली का उत्सव मनाया जाएगा। यह विश्वविद्यालय के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने वाला कदम माना जा रहा है।
भाजपा ने इस फैसले पर खुशी जताई है। पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “होली उमंग, तरंग और रंगों का त्योहार है, लेकिन कुछ लोग इसे बदरंग करने में लगे रहते हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय किसी मजहब की जागीर नहीं है। मोदी-योगी के नेतृत्व में सबको समान अधिकार और सम्मान मिल रहा है।”
उन्होंने आगे सवाल उठाया कि अब तक एएमयू में होली न मनाए जाने पर तथाकथित सेक्युलर जमात चुप क्यों थी।
यह फैसला विश्वविद्यालय में समावेशिता और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। हालांकि, इसे लेकर विभिन्न विचारधाराओं के बीच बहस भी तेज हो गई है।