उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत

समरसता और सौहार्द के साथ मनाए होली का पर्व – कौशल जी, प्रांत प्रचारक

  • रिपोर्ट: अमित कुमार

अयोध्या: बुधवार शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय साकेत निलयम पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ फूलों से होली खेलकर समाज में स्वस्थ परंपरा विकसित करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल जी ने कहा कि होली हिन्दू समाज की समरसता का प्रमुख उत्सव है। सभी हिन्दू एक हैं इसका जीवंत प्रमाण है होली। होली जैसे पावन पर्व पर हम शालीन और गरिमामयी आचरण का व्यवहार करें जिससे होली के इस पावन अवसर पर सभी को केवल और केवल प्रसन्नता का अनुभव हो।

Holi festival should be celebrated with harmony and cordiality - Kaushal Ji, Provincial Promoter

उन्होंने समाज से आवाहन किया कि होली का पर्व समाज में बिना किसी भेद भाव, आपसी सौहार्द, समरसता के साथ मनाया जाय। पर्वों का जो स्वरूप विकृत हो रहा है उसे ठीक करने का काफी प्रयास किया गया है। लोगों द्वारा कीचड़ डालना, कालिख लगाना, शराब पीना ऐसी तमाम बुराइयों को रोकने का प्रयास समाज को करना चाहिए। हम सभी को संस्कार युक्त होली मनानी चाहिए।

Holi festival should be celebrated with harmony and cordiality - Kaushal Ji, Provincial Promoter

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदैव ऐसा प्रयास करता रहा है कि हमारे पर्वों का एक अच्छा स्वरूप रहे। इसके लिए संघ के प्रचारक नाना जी देशमुख ने 1952 में गोरखपुर में होली मिलन कार्यक्रम की परंपरा विकसित की। होली के एक दिन पूर्व नरसिंह भगवान की यात्रा निकलती है जिसमें पचासों हजार लोग सम्मिलित होते है। ऐसे कार्यक्रम आज अनेकों जिलों में हो रहे हैं।

Holi festival should be celebrated with harmony and cordiality - Kaushal Ji, Provincial Promoter

कार्यक्रम में भवदीय पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा भक्त प्रहलाद का मंचन सराहनीय रहा। संस्कार भारती से जुड़े स्थानीय कलाकारों द्वारा फरवारी नृत्य, प्रताप सिंह का बांसुरी वादन ने होली से पूर्व माहौल को सतरंगी बना दिया।

Holi festival should be celebrated with harmony and cordiality - Kaushal Ji, Provincial Promoter

इस अवसर पर अयोध्या विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र जी, महानगर प्रचारक सुदीप जी, सह संघचालक डा अजय मोहन, कार्यवाह देवेंद्र सिंह के अलावा महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद गुप्ता, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह, भाजपा नेता, रवि तिवारी, अवधेश वर्मा, हरीश श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख शिवेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, कमलेश श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्र, आलोक द्विवेदी सहित मातृ शक्ति एवं पूज्य संत महंत उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button