हाथरस पुलिस का शानदार प्रदर्शन – जन सेवा में बना प्रदेश का सिरमौर

- रिपोर्ट- प्रतीक वार्ष्णेय
जून माह में आमजन की समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए IGRS पोर्टल पर हाथरस पुलिस ने मारी बाज़ी और पूरे प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान!
न केवल जनपद स्तर पर, बल्कि जिले के सभी थानों ने भी शिकायत निस्तारण में प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
आईजीआरएस (जनसुनवाई समाधान पोर्टल) – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्त्वाकांक्षी योजना, जिसमें आमजन अपनी समस्याएं ऑनलाइन दर्ज कराते हैं, और हर माह इसकी समीक्षा खुद मुख्यमंत्री करते हैं।
हाथरस पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार (IGRS नोडल अधिकारी) के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि –
हर शिकायत का निस्तारण तय समयसीमा में किया जाए, मौके पर जाकर जांच कर समस्या का समाधान किया जाए, हर निस्तारण की फोटो लोकेशन सहित भेजी जाए।
थाना स्तर से लेकर सर्किल ऑफिसर तक – हर अधिकारी ने प्रतिदिन शिकायतों को गंभीरता से लेकर मौके पर जाकर समाधान कराया।
इस सतत प्रयास का परिणाम रहा – IGRS की प्रदेश रैंकिंग में हाथरस जिला पुलिस को पहला स्थान।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायतों के समाधान में लगे सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की गई और भविष्य में भी इसी कार्यशैली को बनाए रखने का संदेश दिया गया।
हाथरस पुलिस का यह कार्य आमजन के विश्वास को और मजबूत करता है – यह है “जन सेवा में समर्पित पुलिस”!
IGRS रैंकिंग में नंबर वन बनकर हाथरस पुलिस ने साबित किया – पारदर्शिता, तत्परता और जनहित सर्वोपरि हैं।