अपराधताज़ा खबरेंभारत
हापुड़: बाइक की सीट पर लेट कर स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, 20 हजार रुपये का कटा चालान
देखें वीडियों

- रिपोर्ट: आलम अंसारी
हापुड़: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक को बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए देखा गया। युवक न केवल तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था, बल्कि अपनी जान की परवाह किए बिना बाइक की सीट पर लेटकर स्टंट कर रहा था। इस दौरान उसने न सिर्फ अपनी बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की भी जान जोखिम में डाल दी।
इस खतरनाक स्टंट का किसी ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के संज्ञान में आते ही ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बाइक सवार पर 20 हजार रुपये का चालान लगा दिया।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी का है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट करने से बचें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।