सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आरोपी को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सलमान मंसूरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की।
ठाकुरगंज पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना ठाकुरगंज के इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने किया। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की भड़काऊ या समाज में सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।