उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
फ़रीदीपुर में दबंगों का घर पर हमला,मारपीट के बाद चार राउंड फायरिंग करके हमलावर फरार

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र के फरीदीपुर में दबंगई का खौफनाक मंजर देखने को मिला। स्थानीय युवक सानू के घर में घुसकर कुछ दबंगों ने पहले उसे बुरी तरह पीटा, फिर उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने आतंक फैलाने के लिए चार राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
परिवार के लोगों ने बताया कि घटना के दौरान उन्होंने दुबग्गा कोतवाली में कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंग आए दिन गुंडागर्दी करते हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण उनका हौसला बढ़ता जा रहा है।