तिहाड़ जेल में हुई दोस्ती… और सड़क पर किया भरोसे का कत्ल, हापुड़ में सामने आई रूपयों के लालच में दगाबाजी की दास्तां!

- रिपोर्ट: आलम अंसारी
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बीते 15 दिनों पूर्व एक व्यक्ति का शव बाबूगढ़ क्षेत्र के उपेड़ा के जंगल में मिला था. पुलिस ने जब शव देखा, तो प्रतीत हुआ कि व्यक्ति की हत्या ईंट-पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या के आरोपी की तलाश करनी शुरू कर दी. पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि मृतक व्यक्ति की हत्या उसके दोस्त ने ही रूपयों के लालच में आकर की थी. पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त ईंट, मृतक का मोबाइल फोन, घड़ी व अन्य सामान बरामद किया है. मृतक और हत्यारोपी की दोस्ती तिहाड़ जेल में हुई थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हापुड़ पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि 13 जनवरी की सुबह थाना बाबूगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव उपेड़ा के जंगल में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को देखा, तो शव बुरी तरह ईंट-पत्थरों से कुचला हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी शिनाख्त के प्रयास करने शुरू कर दिये. पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि मृतक व्यक्ति का नाम वीरेंद्र राय है और वह बस्ती का रहने वाला है. वीरेंद्र राय रोहिणी नई दिल्ली में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और उसकी दोस्ती पूर्व में तिहाड़ जेल में विकास तौमर पुत्र सुखवीर निवासी बमनॉली, बागपत से हुई थी. जेल से बाहर आने के बाद विकास ने दोस्ती के दौरान वीरेंद्र से करीब दो लाख रूपये उधार ले लिये थे, जिसका तकादा वीरेंद्र आये दिन करता रहता था. एसपी ने बताया कि रूपये न देने पड़ें, इसके लिए विकास के मन में लालच आ गया और उसने अपने ही दोस्त का कत्ल करने की योजना बना ली. विकास ने दोस्ती का भरोसा देते हुए वीरेंद्र राय को पहले अपने साथ कार में बिठाया और साथ में शराब का सेवन किया. शराब का सेवन करने के बाद जैसे ही वीरेंद्र नशे की हालत में हुआ, तो विकास तौमर ने दोस्ती में दगाबाजी करते हुए उसकी बाबूगढ़ क्षेत्र के उपेड़ा के जंगल में ले जाकर ईंट से मार-मारकर हत्या कर दी. हत्या किये जाने के बाद हत्यारा दोस्त विकास तौमर मृतक वीरेंद्र की घड़ी और मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया. एसपी ने बताया कि हत्या के आरोपी दोस्त विकास तौमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से मृतक वीरेंद्र की घड़ी, मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त आई-10 कार व ईंट बरामद की है. हत्यारा दोस्त विकास तौमर पहले से ही 420 था और उसके खिलाफ चार मुकद्दमे धोखाधड़ी के दर्ज थे. यही वजह थी कि वह धोखाधड़ी के मामले में ही तिहाड़ जेल में गया था. एसपी ने बताया कि आरोपी विकास तौमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और घटना का सफल अनावरण करने पर पुलिस टीम को 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया है।