फिट इंडिया संडे ऑन साइक्लिंग कार्यक्रम की शुरुआत, केंद्रीय मंत्री ने चलाई साइकिल

वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनंद
लखनऊ।
फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइक्लिंग’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुद साइकिल चलाकर इस अभियान का हिस्सा बने।
उन्होंने कहा कि यह पहल देश में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है, जिससे न केवल लोग फिट रहेंगे बल्कि शहरों में प्रदूषण भी कम होगा।
हर संडे, एक घंटा साइकिलिंग
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि फिट इंडिया संडे ऑन मूवमेंट के तहत हर रविवार एक घंटे साइकिल चलाने का राष्ट्रीय स्तर पर चलन शुरू हो गया है। इसमें देशभर के युवा, बुजुर्ग सभी अपने को फिट रखने के लिए साइकिलिंग कर रहे हैं।
लखनऊ में एक हजार लोगों संग साइकिलिंग
मनसुख मंडाविया ने बताया कि लखनऊ में भी हजारों लोगों ने इस अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा, “मैं भी आज लखनऊ में अपने साथी मंत्री गिरीश यादव और एक हजार से अधिक साइकिल प्रेमियों के साथ साइकिल चला रहा हूं। साइकिलिंग से न केवल हम फिट रहते हैं, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है।”
1090 चौराहे तक निकाली गई साइकिल यात्रा
इस कार्यक्रम में मंत्री गिरीश यादव समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। साइकिल यात्रा मरीन ड्राइव से 1090 चौराहे तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मंत्री मंडाविया ने देशवासियों से अपील की कि वे भी हर रविवार इस अभियान का हिस्सा बनें और फिट इंडिया मूवमेंट को सफल बनाएं।