उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
इकाना क्रिकेट स्टेडियम के सामने शहीद पथ के किनारे घास फूँस मे लगी आग।

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: लगभग 5 बजे सूचना मिली कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम के सामने शहीद पथ के किनारे घास फूँस मे आग लग गई है।
इकाना स्टेडियम ड्यूटी में लगी एफएस पीजीआई एफएस गोमती नगर की एफएस यूनिटें सीएफओ लखनऊ व एफएसओ गोमतीनगर के नेतृत्व मे घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग ने भयंकर रूप ले लिया है। तत्काल दोनो एमएफई से पम्पिग प्रारम्भ किया गया। एफएस यूनिटो के अथक परिश्रम से लगभग 30 मिनट बाद आग पर काबू पाया।
प्लासिओ माल से भी चार होजपाइप कनेक्ट करके आग पर लगातार पम्पिंग करके आग को बुझाकर शान्त किया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ एवं अग्निशमन अधिकारी गोमतीनगर के कुशल नेतृत्व मे एक बड़ी अग्नि दुर्घटना को होने से रोका गया। जिसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई।