रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ी गई महिला रेलकर्मी, CBI ने DRM ऑफिस में मारा छापा

रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ के डीआरएम ऑफिस में सोमवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने छापा मारकर रेलवे की महिला बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के ‘मिशन गति शक्ति’ प्रोजेक्ट में तैनात महिला रेलकर्मी अंजुम निशा के खिलाफ की गई। आरोप है कि अंजुम निशा ने एक ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत सीबीआई से कर दी थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार सोमवार शाम करीब चार बजे ठेकेदार ने लिफाफे में नोट रखकर अंजुम निशा को डीआरएम ऑफिस के बाहर बुलाया। जैसे ही महिला बाबू ने लिफाफा पकड़ा, सीबीआई की टीम ने तुरंत उसे रंगेहाथ दबोच लिया।
छापेमारी के बाद डीआरएम कार्यालय में अफरातफरी मच गई। अधिकारी और कर्मचारी दहशत में आ गए। सीबीआई की टीम देर शाम तक ऑफिस में मौजूद रही और वहां कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों से पूछताछ करती रही।
इस मामले ने रेलवे विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।