थाना बिहारीगढ़ पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर गोली लगने से घायल

रिपोर्ट: सुनील जायसवाल
सहारनपुर: जनपद सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया।
बिहारीगढ़ पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जिंदा गौवंश, 315 बोर का एक तमंचा, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
हालांकि, तस्करी में शामिल दो अन्य साथी जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे।
यह मुठभेड़ सुंदरपुर-शाकुंभरी मार्ग पर जसमोर के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हुई। पुलिस ने डेरी फार्म के पास जंगल में गौ तस्करी के इरादे से जा रहे बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई।
कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान वासिफ अली पुत्र नसीब, निवासी खेड़ी शिकोहपुर के रूप में हुई है।
पूरा मामला थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के जसमोर डेरी फार्म का बताया जा रहा है। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।