रोजगार मेला का आयोजन 21 मार्च को

- रिपोर्ट: तारा शुक्ला
सोनभद्र: जिला सेवायोजन अधिकारी, सोनभद्र ने अवगत कराया है की जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए 21 मार्च, 2025 को प्रातः 10:00 बजे से रघुवीर राम निजी आई० टी० आई० कॉलेज, पसहीं खुर्द, हिन्दुआरी, बभनौली, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में वृहद् रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 19 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो) में संविदा पर चालक की भर्ती, विजन इण्डिया लि० (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि०, रेनूकुट, सोनभद्र), हॉयर एप्लायेन्सेज इण्डिया प्रा० लि०, नोएडा, एस०पी०एम० ऑटोकाम्प सिस्टम प्रा०लि०, पूणे, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, सोनभद्र, मेरॉकी, नोएडा, डीसेट्स, फरीदाबाद (पॉलिमेडिक्योर लि०, प्रणव विकास इण्डिया प्रा० लि०, सन्देन विकास इण्डिया प्रा० लि०), ग्रीनटास इंडस्ट्रीज प्रा० लि०, वाराणसी, एस०बी०आई० कार्ड, वाराणसी, मीडलैण्ड माइक्रोफीन, सोनभद्र, महिन्द्रा ऑटो एच०आर०डिपार्टमेन्ट, कानपुर, बजाज ऑटो जैन्वीन पार्ट, गाजियाबाद, जे०पी०वी०एम०जी० प्रा०लि०, गीगा कार्पसोल, गुजरात, जी०एस० इण्टरप्राईजेज, वाराणसी, वज्ज इण्डस्ट्रीज, राबर्ट्सगंज, सोलेरा इण्डस्ट्रीज प्रा०लि०, मधुपुर, सोनभद्र, टाटा मोटर्स, सानन्द, गुजरात एवं नेशनल सेक्योरिटी सर्विसेज, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा रघुवीर राम निजी आई० टी० आई० कॉलेज, पसहीं खुर्द, हिन्दुआरी, बभनौली, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इस हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा।