उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बड़ा ऐलान – यूपी बोर्ड की 24 फरवरी की परीक्षा निरस्त

- वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनन्द
लखनऊ:
यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने घोषणा की है कि प्रयागराज में कुम्भ मेले के चलते 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। यह परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी, जिसकी नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि कुंभ मेले के कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थी स्नान करने में व्यस्त रहेंगे। साथ ही, भारी भीड़ के चलते उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई हो सकती है। किसी भी विद्यार्थी की परीक्षा न छूटे, इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
बोर्ड परीक्षा की नई तिथि जल्द जारी की जाएगी, जिससे छात्रों को तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके।